बाबा के दरबार में 32 बकरे नीलाम

By: निजी संवाददाता—दियोटसिद्ध Sep 22nd, 2020 1:09 am

मंदिर अधिकारी ने दी जानकारी, ट्रस्ट को 115600 लाख रुपए की आमदन

दियोटसिद्ध-उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में सोमवार को बकरों की नीलामी की गई। बताते चलें कि छह महीने बाद 10 सितंबर को यहां बाबा बालकनाथ का दरबार खुला था। दस सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक बाबा जी के दरबार में 32 छोटे व बड़े बकरे श्रद्धालुओं द्वारा यहां पर चढ़ाए गए।

मंदिर न्यास द्वारा सोमवार को बकरों की नीलामी की गई। बकरे की नीलामी में अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा के अलावा मंदिर न्यास के ट्रस्टी सुरेश चौधरी एवं रमेश शर्मा ने भाग लिया। इन 32 छोटे एवं बड़े बकरों की नीलामी से बाबा बालकनाथ ट्रस्ट को एक लाख 15600 की आमदन हुई, जिसमें छोटे से लेकर बड़े बकरे शामिल थे। यह नीलामी बोली द्वारा की गई। मंदिर अधिकारी कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि बाबा के दरबार में सोमवार को 416 श्रद्धालुओं ने यहां पर शीश नवाया, जिसमें 337 पुरुष श्रद्धालु एवं 79 महिला श्रद्धालु यहां पर नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। सराय नंबर छह के पास स्क्रीनिंग करने के पश्चात श्रद्धालुओं को बाबा बालकनाथ का दीदार हो रहा था। गुफा के पास जाने की आज्ञा किसी को भी नहीं थी। पुरुष श्रद्धालुओं को भी जहां से महिला श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाते हैं उधर से दर्शन करवाए जा रहे हैं। कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी से श्रद्धालुओं को बचाव के लिए जगह-जगह पर मंदिर न्यास द्वारा सेनेटाइजर लगाए गए हैं। इसके अलावा अनाउंसमेंट द्वारा भी श्रद्धालुओं को बीमारी से जागरूक करवाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App