बच्चों की भलाई के लिए अध्यापक अभिभावक संस्था का सहयोग जरूरी

By: एजेंसियां - हरियाना Sep 23rd, 2020 12:06 am

गुरु नानक इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट नौशहरा में अध्यापक-अभिभावक संस्था की विशेष बैठक संस्था के चेयरमैन इंजी. परमजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बच्चों व उनके अभिभावकों ने शामिल होकर बच्चों की शिक्षा में प्राप्तियों व विभिन्न कोर्सों में दाखिलों संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन इंजी. परमजीत सिंह, वाइस चेयरपर्सन अरविंद्र कौर, प्रभजीत सिंह प्रबंध निदेशक, सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल शेरगिल, डायरेक्टर ब्रिगेडियर अमरीक सिंह, प्रिं. कर्नल डा. रणजीत सिंह, प्रिं. डा. परशुराम राए, प्रिं. गगनदीप सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। इस मौके इंस्टीच्यूट के प्रबंधकों ने उनका अभिभावदन करते हुए इंस्टीच्यूट की शिक्षा, खेलों व अन्य क्षेत्रों से सबंधित शानदार उपलब्धियों तथा दाखिलों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 चेयरमैन इंजी. परमजीत सिंह ने बच्चों के अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यापक-अभिभावक संस्था का बच्चों की बेहतरी के लिए आपसी सहयोग होना बहुत ही जरूरी है। प्रिं. कर्नल डा. रणजीत सिंह ने इंस्टीच्यूट में चल रहे कोर्सेज कम्प्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल विभाग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग तथा विद्यार्थियों को फीसों में दी जाने वाली रियायतों संबंधी जानकारी प्रदान की। इस मौके बच्चों व उनके अभिभावकों ने इंस्टीच्यूट की प्रयोगशालाओं व पुस्तकालय के किए गए निरीक्षण पर संतुष्टि का इजहार किया व दी जाने वाली रियायतों व दाखिलों के प्रति सहमति प्रकट की। इस मौके पर बच्चों व अभिभावकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App