बारिश से पीडब्ल्यूडी के धुल गए सात करोड़

नालागढ़ उपमंडल में हुई बारिश ने क्षेत्र की सड़कों में जमकर उत्पात मचाया है। लोनिवि नालागढ़ मंडल के अधीन आने वाली सड़कों में से करीब पांच दर्जन सड़कों को बुरी तरह से क्षति पहुंची है।  बारिश से लोनिवि को सात करोड़ पांच लाख का नुकसान झेलना पड़ा है। बरसात से क्षेत्र की सड़कों को मिले ज मों पर मरहम लगने में अभी बहुत समय लगेगा, क्योंकि इस बार की बरसात ने करोड़ों रुपए की क्षति विभाग को अब तक पहुंचा दी है। जानकारी के अनुसार लोनिवि नालागढ़ मंडल के अधीन आने वाली सड़कों पर बरसात कहर बनकर बरपी है। क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से धुल गई है,

वहीं ल्हासे आने, कलवर्टों को क्षति होने के साथ कई जगहों पर मार्ग नामोंनिशान तक खो चुके है। यदि सड़कों को पहुंची क्षति की बात करें तो इनमें शिमला कुनिहार रामशहर नालागढ़ मार्ग को 14.50 लाख, रामशहर सुन्ना नेरली को 11 लाख, बेपड बिसियां डोलसेरा को दो लाख, रामशहर चमदार लूणा को पांच लाख, तालड़घाट अबारड को दो लाख, चंगर घुमारा निशल को पांच हजार, जुब्बल लिंक रोड को एक लाख, शीतलपुर नानोवाल को आठ लाख, ठेडा जामन का डोरा को 2.50 लाख, गोलजमाला कल्याणपुर गुज्जरहट्टी को 83.60 लाख,

सेरी झाडियां कल्याणपुर को 13 लाख, रेडू भटौली मलपुर को छहलाख, नालागढ़ बवासनी को सात लाख, पनोह बारिया अल्योन को 11 लाख, बघेरी तांदी जनौण को नौ लाख, टिक्करी बोहरी अंब दा हार को दस लाख, मैथल पपलोही लिंक रोड को चार लाख, बरुना लाई कोटला चार लाख, पल्ली चनोबरी वैध का जोहड़ 14 लाख, बगलैहड़ रजवाती मलैहणी को 30 लाख, कुम्हारहट्टी मितियां कवरानी 13 लाख, मंझोली लखनपुरझींडा को 25 लाख, चुहुवाल घनसोत को तीन लाख, सकेडी डोला को चार लाख, बरोटीवाला गुणाई को 21 लाख, लेही घरेड़ को 13 लाख,

स्वारघाट रामशहर को 10 लाख, निक्कूवाल मंडयारपुर को चार लाख, मलौन कुसरी को करीब पांच लाख, महादेव झांडू दिग्गल को दो लाख, शालाघाट अर्की कुनिहार बरोटीवाला को 54 लाख, साई ब्वासनी को दो लाख, बरुणा करसौली को लाख, बरुना लाई को तीन लाख, जगातखाना ढांग को एक लाख, नंदपुर बसौला दानोघाट लिंक रोड को चार लाख, लोदीमाजरा कासला को तीन लाख, लोदीमाजरा बनवीरपुर को तीन लाख, बददी साई रामशहर को 30 लाख, जुखाडी संपर्क को 30 हजार, धार का घाट को 2.75 लाख, डोलसेरा 4.50 लाख, धर्माणा लिंक रोड को सात लाख, ढेला कासला अबरनि चार लाख, बल्याना कुंजाहल पांच लाख, राजपुरा कंगनवाल को 15 लाख सहित करीब पांच दर्जन सड़कों को नुकसान पंहुचा है