बीबीएन में कोरोना के 22 नए केस

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन Sep 27th, 2020 12:30 am

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार को एक साथ 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। 21 लोगों की सीआरआई लैब में हुई जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि एक व्यक्ति बद्दी में हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकला है। 22 वर्ष से 75 वर्ष के इन संक्रमितों में तीन महिलाएं व 19 पुरुष शामिल है। संक्रमितों में डायरेक्ट कांटैक्ट, इली पेशेंट व उद्योग कर्मी शामिल है। प्रशासन ने संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया है जबकि कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू करते हुए इनके घर व कार्यस्थलों को सेनेटाइज करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। कम सैंपलिंग के बावजूद कोरोना के दिन व दिन बढ़ते मामलों ने जहां प्रशासन की चिंताए बढ़ा रखी है वहीं क्षेत्रवासी भी सहमें हुए है। जानकारी के मुताबिक बीबीएन में शनिवार को एक साथ 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, इन संक्रमितों में तीन महिलाएं व 19 पुरुष शामिल है। बद्दी के किश्रपुरा निवासी 34 वर्षीय पुरुष , बद्दी के बटेड स्थित हाई वैली अपार्टमेंट में रह रहे 37 व 53 वर्षीय पुरुष, बद्दी के वार्ड नंबर-तीन निवासी 55 वर्षीय पुरुष की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बद्दी के भुड्ड निवासी 22 वर्षीय महिला , बद्दी के बनबीरपुर निवासी 56 वर्षीय महिला, बद्दी के सुराजमाजरा निवासी 38 वर्षीय पुरुष, बद्दी के मलकुमाजरा निवासी 18 वर्षीय युवती भी कोरोना संक्रमित पाई
गई है।
कोरोना ने बद्दी के एचपीएसआईडीसी एरिया स्थित कंपनी के 55 वर्षीय कर्मी,बद्दी के वार्ड-एक निवासी 38 वर्षीय पुरुष, बददी के बिल्लांबाली निवासी 32 वर्षीय पुरुष, बद्दी के डीआईसी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी के 60 वर्षीय कर्मी, लोदीमाजरा (बद्दी) में रह रहे 27 व 39 वर्षीय उद्योग कर्मी को अपनी चपेट मं ले लिया है। नालागढ़ के वार्ड नंबर एक-निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, बद्दी के सेंसीवाला निवासी 43 वर्षीय पुरुष, बद्दी के खरुणी निवासी 51 वर्षीय पुरुष, नालागढ़ के फ्रेंड्स कालोनी निवासी 43 चर्षीय पुरुष, नालागढ़ शहर के वार्ड नंबर-पांच निवासी 42 वर्षीय पुरुष , बद्दी के बिल्लांवाली निवासी 42 वर्षीय पुरुष सहित सीएचसी नालागढ़ से 34 वर्षीय पुरुष की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त बद्दी में रैपिड एंटीजेन टेस्ट में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App