बीड़ बिलिंग में सैलानियों ने नापा आसमान

 बैजनाथ-कोरोना कहर के चलते  घरों में पिछले छह महीनों से कैद लोग बेफिक्र होकर  बाहर निकलने लगे हैं। रविवार कि छुट्टी के चलते पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बिलिंग से सैकड़ों पर्यटकों ने टैंडम उड़ानों का लुत्फ  उठाया। साथ में पर्यटकों ने बिलिंग घाटी पहुंच कर बिलिंग की ठंडी फिजाओं का आनंद लिया। सड़क के खुल जाने से पर्यटक बेझिझक अपने वाहनों में सीधे बिलिंग पहुंचे सकेंगे।

रविवार को जो पर्यटक बिलिंग नहीं पहुंच पाए उन्होंने क्योर स्थित पैराग्लाडिंग की लैंडिंग साइट में पहुंच कर इस सुंदर घाटी बिलिंग से नीले आकाश में उड़ रहे मानव परिंदों को निहार कर लुत्फ  उठाया। लैंडिंग साइट क्योर में रविवार को सैकड़ों वाहनों का जमाबड़ा इकट्ठा था। अगर पर्यटकों के आगमन का यही हाल रहा तो प्रशासन को यातायात को नियंत्रण करने के लिए पुलिस की तैनाती करनी पड़ेगी वह भी तब जिस दिन छुट्टी हो। वैसे भी चौगान बाजार में दिक्कत है कि निजी व टैक्सी चालक अपने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा किए रहते हैं, जिस के कारण हर समय जाम की समस्या बनी रहती है।