कुल्लू में सजी भजन संध्या बापू को दी श्रद्धांजलि

देशभर में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों की कड़ी में भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू के तत्वावधान में सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन सूत्रधार भवन के सभागार में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के प्रिय भजनों को गाकर बापू को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू के फेसबुक पेज पर किया गया। भजन संध्या की शुरुआत में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित समस्त पदाधिकारियों ने बापू को पुष्पांजलि देकर याद किया।

यह भजन संध्या कार्यक्रम संगीत प्राचार्य पंडित विद्यासागर की रहनुमाई में सूत्रधार कला संगम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस भजन संध्या में खुशबू भारद्वाज व रंजना सकलानी तथा अन्य अनके महान रचनाकारों द्वारा रचित भजन व गीतों में रघुपति राघव राजा राम,  वैष्णव जन तो तेने कहिए, पायो जी मैंने राम रत्न धन पायो, दे दी हमें अजादी बिना खड़ग बिना ढाल, जन्म सफल होगा रे बंदे व ज्योति कलश छलके आदि को गाया गया। साथ में हारमोनियम पर पंडित विद्यासागर, तबले पर अमित महंत, गिटार पर अभिनंदन तथा ओक्टो पैड पर अमित कुमार ने संगत दी।