बिहार चुनाव… 28 अक्तूबर, तीन और सात नवंबर को वोटिंग, 10 को होगी गिनती

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Sep 25th, 2020 2:17 pm

नई दिल्ली — बिहार विधानसभा के लिए चुनाव कोरोना महामारी के साए के बीच तीन चरणों में 28 अक्तूबर, तीन नवंबर और और सात नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना दस नवंबर को की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बहुप्रतिक्षित बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बेहद असाधारण परिस्थितियों में कराए जा रहे हैं और इन परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकोल के संबंध में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में 28 अक्तूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होंगे। तीनों चरणों की मतगणना एक ही दिन दस नवंबर को होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण क्वारंटाइन में रहने वाले मतदाता या तो पोस्टल बैलट से मतदान कर सकते हैं या फिर वे अंतिम चरण के चुनाव के दिन अपने अपने मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में मतदान करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App