बिना काम से घर से न निकले

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Sep 19th, 2020 7:10 am

चंबा-चाइल्डलाइन चंबा की ओर से रूपणी गांव में लोगों को मास्क व सेनेटाइजर बांटने के साथ-साथ बाल संरक्षण मुद्दों पर चर्चा की। चाइल्डलाइन के टीम मेंबर रीता कुमारी व पंकज कुमार ने बाल यौन-शोषण व अन्य बाल-संरक्षण मुद्दों सहित कोविड-19 की गंभीरता के साथ-साथ क्षेत्र में रहने वाले लोगों व बच्चों को टोल फ्री नंबर 1098 की भी विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा नशे की बुराई व सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।

ग्रामीणों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार व प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टंेसिंग की विशेष तौर से अनुपालना करने को कहा। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचने और आवश्यकता होने पर भी घर से निकलने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी आह्वान किया गया कि यदि इस दौरान कोई अति निर्धन परिवार, जिसे रोजगार या पविार के भरण-पोषण में मुश्किलें पेश आ रही हो कि जानकारी उपलब्ध करवाने को भी कहा, जिससे छानबीन कर ऐसे परिवारों की मद्द की जा सके। इसकी सूचना भी चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर भी दी जा सकती है। ग्रामीणों को गुडिया हेल्पलाइन नंबर 1515 के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में करीब पचास ग्रामीणों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App