ब्लैक लाइव्स मैटर पर आस्ट्रेलियाई टीम में डिस्कशन न होने का टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने जताया खेद

By: एजेंसियां— मैनचेस्टर Sep 16th, 2020 12:07 am

दुनियाभर में जहां ब्लैक लाइव्स मैटर पर खुलकर विरोध जता रहा है, तो आस्ट्रेलिया के जारी इंग्लैंड दौरे पर सांकेतिक विरोध नहीं जताया। इसके बाद इन दोनों ही टीमों को अलोचनाओं का सामना करना पड़ है। अब इस बारे में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने खेद जताया है।

उनका कहना है कि ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मुहिम के तहत इंग्लैंड दौरे पर मैच से पहले घुटने के बल बैठकर विरोध जताने को लेकर टीम में ज्यादा बात नहीं हुई। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्ज ने जुलाई में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के हर मैच से पहले ऐसा किया था, लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम के दौरे पर यह नहीं देखने को मिला।

आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले कहा था कि इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन से बात करने के बाद उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें लगता है कि विरोध करने से अहम जागरूकता पैदा करना है। इस बारे में पूछने पर लैंगर ने स्वीकार किया कि खिलाडि़यों को इस मसले पर ज्यादा बात करनी चाहिए थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App