बस में सफर करने वाला यात्री कोरोना पॉजिटिव

By: स्टाफ रिपोर्टर। गगरेट Sep 17th, 2020 7:10 am

गगरेट-जिला ऊना के बार्डर बेशक खुल गए हैं और अब आपको यहां आने पर कोई पास के बारे में भी नहीं पूछेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि खतरा टल गया है। अभी भी आप संक्रमण की जद में हैं और कभी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा सकते हैं। हाल ही में ऊना से दौलतपुर चौक के लिए चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस में यात्रा करने वाला एक यात्री पॉजिटिव पाया गया है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए उस बस में यात्रा करने वाले तमाम यात्रियों को कोविड-19 टेस्ट करवाने की सलाह दी है।

एसडीएम विनय मोदी ने बताया कि ग्यारह सितंबर को सायं पांच बजे ऊना बस अड्डे से वाया ईसपुर दौलतपुर चौक को चलने वाली निगम की एक बस में यात्रा करने वाला एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उस संक्रमित यात्री के संपर्क में आने वाले बस में यात्रा कर रहे सहयात्री भी संक्रमण की चपेट में आए हों इसलिए उन्होंने उन सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवा लेने की सलाह दी है, जिन्होंने ग्यारह सितंबर को उस बस में सफर किया है। उन्होंने कहा कि इस बस में यात्रा करने वाले तमाम यात्री अपने कोरोना टेस्ट के लिए लोक निर्माण विभाग के गगरेट स्थित विश्राम गृह में बनाए गए सैंपलिंग सेंटर पर अपना सैंपल देने जरूर पहुंचे ताकि संक्रमण है या नहीं इसकी पुष्टि की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App