भांग उखाड़ो अभियान की दिलाई शपथ

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन Sep 24th, 2020 12:23 am

सोलन-उपायुक्त सोलन केसी चमन कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने होंगे तभी नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। उपायुक्त बुधवार को जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को भांग व अफीम उखाड़ों अभियान की शपथ दिला रहे थे। केसी चमन ने कहा कि पांच अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में कार्यान्वित किए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत भांग के पौधों को उखाड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में भी नशीले पदार्थों की खेती व उत्पादन को समाप्त करने के जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

इस अभियान के दौरान जिला के विभिन्न भागों से भांग व अफीम को समूल नष्ट करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उपायुक्त ने जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों तथा विभागों के प्रमुखों को जन-प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों तथा अन्य गैर सरकारी संस्थाओं को सम्मिलत करते हुए जन सहभागिता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों तथा आम लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अनुराग चंद्र शर्मा, उपमंडलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव, कार्यकारी सहायक आयुक्त सोलन रीतिका जिंदल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार तथा विभिन्न विभागों अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App