देहरा वार्ड सात की सड़क पर संभल कर

अनदेखी के चलते मार्ग पर हर पल हादसे का डर, पीडब्ल्यूडी से राहत की गुहार

नगर परिषद के वार्ड सात के बाशिंदे, काली माता मंदिर, कांजु पीर, श्रीराम मंदिर, पीडब्ल्यूडी सब-डिवीजन, पीडब्ल्यूडी स्टोर व वन विभाग कार्यालय जाने वाले सैकड़ों लोग वार्ड सात की मात्र एक 70 मीटर की रोड के कई वर्षों से न बनने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, पीडब्ल्यूडी स्टोर आने वाली लोड गाडि़यां भी हादसे को न्योता दे रही हैं। बताते चलें कि नगर परिषद देहरा के वार्ड सात क्षेत्र की सड़क जो शहीद भुवनेश डोगरा खेल स्टेडियम से कांजु पीर, काली माता मंदिर, कांजु पीर, श्रीराम मंदिर, पीडब्ल्यूडी सब-डिवीजन, पीडब्ल्यूडी स्टोर, वन विभाग कार्यालय की तरफ जाने वाले सैकड़ों लोग इस रास्ते के न बनने से नगर परिषद की इस कारगुजारी से खफा हैं।

बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से लोग इस मार्ग को बनाने की मांग कर रहे हैं। लोग हर समय इन हैवी लोड वाहनों कारण दुर्घटना घटने के भय से ग्रसित रहते है। इन लोगों का मानना है कि कांजु पीर की मजार सहित अन्य दो मंदिर जाने के लिए भी लोग इसी रास्ते से गुजरते है। वन विभाग के डिवीजन स्तरीय कार्य को भी लोग जाने को इसी रास्ते से गुजरते हैं। यहां नालियों का पानी भी सड़कों पर बहता है, लेकिन नगर परिषद इस रास्ते को बनाने के लिए आज दिन तक गंभीर नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि नगर परिषद यहा सड़क की हालत पर भली भांति जानती है पर इसे गंभीरता से नही ले रही अब उनके वार्ड के लोग यह मामला अपने स्तर पर उठा सरकार से फरियाद कर रहे हैं।