चंडीगढ़ से पंजाब-हरियाणा के लिए कल से 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होगी बस सेवा

By: निजी संवाददाता— चंडीगढ़ Sep 16th, 2020 12:03 am

 चंडीगढ़-कोविड-19 को लेकर पिछले पांच महीने से बंद लांग रूट बस सर्विस एक बार फिर से बहाल हो रही है। 16 सितंबर से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) पंजाब-हरियाणा के 16 रूट से अंतरराज्यीय बस सर्विस की शुरुआत कर रहा है। बसों की शुरुआत से पहले इंटर स्टेट बस टर्मिनंस सेक्टर-17 पर चल रही फल एवं सब्जी मंडी को वापस सेक्टर-26 शिफ्ट किया जाएगा। मंगलवार को मंडी यहां नहीं लगेगी। इसके बाद बसों की आवाजाही यहीं से होगी। बसों की आवाजाही 16 सितंबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होगी। इससे ज्यादा पैसेंजर एक समय में सफर नहीं कर सकेंगे। फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक सीट छोड़कर पैसेंजर बैठेंगे।

सीटीयू की वेबसाइ या सीटीयू मुसाफिर ऐप से बस की टिकट बुक होगी। बस में कंडक्टर से भी यात्रा के दौरान टिकट ले सकते हैं। बस काउंटर पर टिकट नहीं मिलेगी। बस के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना मास्क कोई बस में नहीं चढ़ सकता। बता दें कि कोरोना की वजह से प्रशासन ने लांग रूट बसों की सर्विस को बंद कर दिया था। कई महीनों से केवल लोकल बस सर्विस ही चल रही थी। दिल्ली-हरियाणा की बसों का संचालन आईएसबीटी-17 से होगा, जबकि पंजाब-हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे राज्यों की बसें पहले की तरह आईएसबीटी-43 से चलेंगी। पंजाब-हरियाणा सहित जिन राज्यों की बसें चंडीगढ़ आएंगी, उन्हें भी 50 फीसदी पैसेंजर के साथ ही एंट्री मिलेगी। इससे ज्यादा पैसेंजर नहीं चढ़ा सकते। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस से प्रोटेक्शन के बाकी नियमों का भी पालन करना होगा। हरियाणा में बसें पूरी क्षमता के साथ चलती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App