चंबा में  15 नए केस

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Sep 19th, 2020 12:20 am

29 की रिपोर्ट नेगेटिव, सैंपल लेने में जुटा स्वास्य विभाग

चंबा-जिला चंबा में शुक्रवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव के पंद्रह और मामले सामने आए हैं। इनमें नौ सैंपल मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब और छह सैंपल रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मे जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी बीच शुक्रवार को सरकार की ओर जारी गाइडलाइन चौदह लोगों को होम आइसोलेशन की अवधि से छुट्टी भी दी गई है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोलह सितंबर को एकत्रित सैंपलों के 36 पैंडिंग सैंपल की मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सात सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 29 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए लोगों में शहर के मुगला मोहल्ले का 57 वर्षीय व्यक्ति, चुवाड़ी का 75 वर्षीय वृद्ध, तीसा का 52 वर्षीय व्यक्ति और होली में प्रोजेक्ट में कार्यरत 32, 48, 28 और 47 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी पश्चिम बंगाल की टै्रवल हिस्ट्री है। शेष तीन लोग पूर्व में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 17 सितंबर को एकत्रित 191 सैंपल की रिपोर्ट भी दोपहर बाद जारी कर दी गई है। इनमें दो सैंपल पॉजिटिव और शेष नेगेटिव आए हैं।

इनमें गाहर गांव का 43 और बकलोह का 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। यह लोग भी पूर्व में कोरोना पॉजिटिव के क्लोज कांटेक्ट की सूची में थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के जरिए भी 91 सैंपल जांचे गए हैं। इनमें 85 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है, जबकि छह पॉजिटिव आए हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट में जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए लोगों में सुरंगानी की 54 वर्षीय महिला, मसरूंड के मतियारा की 36 वर्षीय महिला, क्यूना गांव का 54 वर्षीय व्यक्ति और बनीखेत का 48 वर्षीय हैल्थ केयर वर्कर के अलावा मेडिकल कालेज के सारी वार्ड में उपचाराधीन साहो की 45 वर्षीय महिला और सलूणी के कमली गांव की 74 वर्षीय महिला शामिल है। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस पाजीटिव के 15 नए मरीज पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चौदह लोगों को दस दिन की अवधि पूर्ण होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज भी किया गया है। उन्होंने बताया कि चंबा जिला में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 91 रह गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App