चंबा में कोरोना के नौ नए केस

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Sep 13th, 2020 10:40 am

सीआईएसएफ  की सुरंगानी यूनिट के छह जवान भी मिले संक्रमित

चंबा-जिला चंबा में शनिवार को मेडिकल कालेज के चिकित्सक व सीआईएसएफ की सुरंगानी यूनिट के छह जवानों सहित कुल नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि चौदह लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए सीआईएसएफ सुरंगानी के पांच पुरूष व एक महिला जवान की देश के विभिन्न राज्यों की ट्रैवल हिस्ट्री है। यह सभी लोग इन दिनों बफर क्वारंटाइन में क्वारंटाइन थे। शनिवार को मेडिकल कालेज के सारी वार्ड में उपचाराधीन सरोल गांव का 56 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा साच के टुंडा गांव में भी एक 26 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है, जोकि पूर्व में कोेरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट में थी। शनिवार को रेपिड एंटीजन टेस्ट किट में भी मेडिकल कालेज का चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 21 फालोअप सैंपल सहित कुल 93 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब में भेजे थे। इनमें 14 फालोअप सैंपल की रिपोट नेगेटिव आई है। चार फालोअप सैंपल फिलहाल पाजीटिव रहे हैं। तीन फालोअप सैंपल तकनीकी कारणों के चलते रिजेक्ट हुए हैं। शुक्त्रवार के 72 नए सैंपलों में आठ सैंपल पॉजिटिव और 64 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को चिकित्सीय निगरानी के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है। शनिवार को रेपिड एंटीजन टेस्ट किट में 107 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें 106 सैंपल नेगेटिव और एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। रेपिड एंटीजन टेस्ट किट में जांच के दौरान मेडिकल कालेज का चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाया गया है। शनिवार को कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए चौदह लोगों को दोपहर बाद आवश्यक हिदायतों के साथ कोविड केयर सेंटर से छुट्टी देकर घर वापिस भेज दिया गया है। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना पॉजिटिव के नौ नए मरीज सामने आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App