चामुंडा मंदिर में 1350 भक्तों ने लिया आशीर्वाद

चामुंडा। देवभूमि के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में रविवार को छुट्टी के दिन प्रदेश तथा बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ी। सुबह सात से शाम सात बजे तक 1350 श्रद्धालुओं ने माता चामुंडा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। माता चामुंडा के दर्शनों साथ-साथ श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में भी माथा टेका। मंदिर प्रशासन की ओर से कोरोना कॉल के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मंदिर परिसर तक जाने के लिए छह फुट की दूरी पर गोले लगाए गए ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे।

थर्मल स्कैनिंग के पश्चात पंजीकरण कर भक्तों को आगे  दर्शनों के लिए भेजा रहा है। जूता घर के पास हैंडवाश की सुविधा मंदिर प्रशासन ने कर रखी है। इसके साथ ही गुरुद्वारे जैसे ही पानी के तालाब में पैर धोने की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में सेनेटाइजर रखे गए हैं। मंदिर के अंदर प्रसाद ले जाने व चढ़ाने पर प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है। भक्तों को दूर से ही माता के दर्शन करवाए जा रहे हैं ताकि करोना वायरस जैसी महामारी न फैल सके। गृहरक्षक सुरक्षा व्यवस्था को बनाए हुए हैं।