चार महानगरों में डीजल के दाम 14-15 पैसे प्रति लीटर घटे

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Sep 21st, 2020 12:41 pm

नई दिल्ली — सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन सोमवार को डीजल के दाम देश के चार बड़े महानगरों में 14-15 पैसे प्रति लीटर तक और घटाए, जबकि पेट्रोल की कीमत इस दौरान स्थिर रही। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को दोनों ईंधन के दाम कम हुए थे। शनिवार को भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था। रविवार को डीजल 23–25 पैसे सस्ता हुआ था।

कोरोना संक्रमण की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग प्रभावित हुई है, जिससे दाम पर असर पड़ा है। सितंबर माह में कच्चे तेल की मांग पिछले चार महीने में सबसे कम है। घरेलू बाजार में तीन सितंबर से डीजल कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है और अब तक 2.13 रुपए प्रति लीटर तक की कमी दर्ज की गई है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.14 पर स्थिर रहा जबकि डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 71.43 रुपए प्रति लीटर रह गया।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.82 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा और डीजल 15 पैसे कम होकर 77.87 रुपए प्रति लीटर रह गया।

कोलकाता में पेट्रोल 82.67 रुपए प्रति लीटर पर स्थिए रहा, जबकि डीजल 15 पैसे घटकर 74.94 रुपए प्रति लीटर रह गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.21 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही जबकि डीजल 14 पैसे घटकर 76.84 रुपए प्रति लीटर रह गया

शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 23 पैसे से 26 पैसे तक और डीजल के भाव 35 पैसे से 37 पैसे प्रति लीटर तक कम किए गए थे।

गुरुवार को पेट्रोल 14-16 पैसे तक और डीजल 19-20 पैसे सस्ता हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App