छह दिन की राहत के बाद देश को फिर लगा झटका, पिछले 24 घंटों में 86 हजार आए नए केस

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Sep 25th, 2020 12:20 pm

नई दिल्ली — देश में लगातार छह दिन तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी दर्ज की गई और इस दौरान जहां 81,177 लोग कोरोनामुक्त हुए, वहीं संक्रमण के उससे करीब पांच हजार अधिक 86,052 मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों में 3,734 की वृद्धि हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,052 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,571 पर पहुंच गई है।

इसी अवधि में 81,177 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अब 47,56,165 हो गई है। संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 3,734 बढ़कर 9,70,116 हो गई।

इससे पहले छह दिन तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों में कमी आई थी। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140, सोमवार को 7525, मंगलवार को 27,438, बुधवार को 7,484 और गुरुवार को 1,995 कम हुए थे।

इसी अवधि में 1,141 मरीजों की मौत हुई, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 92,290 पर पहंच गई है। देश में सक्रिय मामले 16.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.59 फीसदी रह गए हैं, जबकि रोगमुक्त होने वालों की दर 81.74 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,521 बढ़कर 2,75,404 हो गए हैं, जबकि 459 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,345 हो गई है। इस दौरान 17,184 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,73,214 हो गई।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 897 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 95,568 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,331 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,44,658 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1,004 कम होने से सक्रिय मामले 69,353 रह गए। राज्य में अब तक 5558 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कुल 5,79,474 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 398 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 61,300 हो गए हैं तथा इस महामारी से 5,366 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,07,611 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,405 हो गयी है तथा 9076 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,08,210 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 45,993 हो गए तथा 613 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,07,850 हो गई है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 35,092 हो गए हैं और 752 लोगों की मौत हुई है, जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,61,044 हो गइ है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 289 बढऩे से यह संख्या 31,125 हो गई है। वहीं, संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,123 हो गई है तथा अब तक 2,24,375 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 30387 सक्रिय मामले हैं और 1080 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,50,160 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 25221 सक्रिय मामले हैं तथा 4606 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,08,042 लोग स्वस्थ हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App