छह माह बाद आज खुलेंगे स्कूल

नई गाइडलाइन के साथ 50 प्रतिशत टीचिंग और 50 प्रतिशत नॉन टीचिंग स्टाफ होगा मौजूद

मंडी-कोरोना संक्रमण के चलते देश-प्रदेश में छह माह से बंद पडे़ स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे। हालांकि स्कूलों में केवल 50 प्रतिशत टीचिंग और 50 प्रतिशत नॉन टीचिंग स्टाफ ही उपलब्ध होगा। इसके उपरांत समस्त स्टाफ स्कूल मुखिया के निर्देशानुसार बच्चों से संपर्क कर पढ़ाई की गतिविधियां जानेंगे।

इसके संबंधित प्रत्येक विषय के शिक्षक फोन कॉल द्वारा बच्चों से संपर्क करेंगे। इसमें शिक्षक अपने स्टूडेंट्स को स्कूल में मौजूदगी का समय व दिन के बारे में अवगत करवाएंगे। अगर स्टूडेंट्स को किसी विषय के प्रश्न में दिक्कत होगी तो स्टूडेंट्स प्रधानाचार्य व अपने माता-पिता की अनुमति के उपरांत ही स्कूल में शिक्षक से प्रश्नों को हल करवाने के लिए स्कूल आ सकते हैं। शिक्षक संस्थान खुलने से पूर्व  स्कूलों में व्यवस्था सुधारने को लेकर स्कूल मुखिया व शिक्षक दो दिन से डटे रहे। जिलाभर के स्कूलों में सफाई अभियान चलाया गया। हालांकि अभी सरकार द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल बुलाए जाने को लेकर आदेश नहीं किए गए हैं, लेकिन स्कूल मुखिया सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करते हुए डेस्क लगा रहे हैं। स्कूल मुखियाओं ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत स्कूलों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है और स्कूल खुलने से पहले स्कूल परिसर व कमरों को सेनेटाइज किया जाएगा।