चीन में अब फैला बैक्टीरिया, वैक्सीन फैक्टरी में लीकेज से 3000 से ज्यादा को इन्फेक्शन, 1401 लोगों के किए टेस्ट

By:  एजेंसियां — पेइचिंग Sep 19th, 2020 12:06 am

कोरोना वायरस का हमला सबसे पहले झेलने के बाद अब उत्तरपूर्व चीन में हजारों लोग एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। यह बैक्टीरिया वैक्सीन बनाने वाले सरकारी बायोफार्मासूटिकल प्लांट में लीक होने के बाद फैला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि करीब 30 लाख लोगों की आबादी वाले लांझू में 3245 लोगों को ब्रूसेलोसिस हो गया है। माल्टा या मेडिटरेनियन फीवर कही जाने वाली यह बीमारी इन्फेक्शन का शिकार हुए जानवरों या जानवरों के उत्पाद के इस्तेमाल से हो सकती है। इसमें बुखार, जोड़ों में और सिर में दर्द होता है।

अभी तक इस इन्फेक्शन से किसी की मौत नहीं हुई है और 22000 लोगों की स्क्रीनिंग के बाद 1401 लोगों के टेस्ट किए गए हैं। चीनी अधिकारियों का कहना है कि यह इन्फेक्शन इनसानों से इनसानों में नहीं फैल रहा है। अमरीका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन के मुताबिक इन्फेक्शन होने पर कुछ लक्षण लंबे वक्त के लिए रह सकते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी हो सकते हैं कि कभी पूरी तरह से जाएं ही न, जैसे अर्थराइटिस या किसी अंग में सूजन। चीनी प्रशासन ने पाया है कि बायोफार्मासूटिकल प्लांट ने एक्सपायर हो चुके डिसइन्फेक्टेंट का इस्तेमाल किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App