चुवाड़ी में पार्किंग न होने से चालक तंग

By: स्टाफ रिपोर्टर। चुवाड़ी Sep 30th, 2020 12:20 am

उपमंडल मुख्यालय में पार्किंग स्थलों की कमी से लडख़ड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था से राहगीरों की आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई है। पार्किंग की सुविधा न होने से चालकों द्वारा सड़क किनारे आड़े तिरछे वाहन खड़े कर देने से हर वक्त हादसे की संभावना बनी रहती है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से भी ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद फाइलों तक ही सिमटा हुआ है। चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। कस्बे में वाहनों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है।

चुवाड़ी में छोटे-बड़े वाहनों की पंजीकरण संख्या आठ हजार तक जा पहुंची है। मगर पार्किग स्थल की कमी से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। ऐसे में अगर समस्या रहते समस्या का हल न तलाशा गया तो कस्बे में कभी भी कोई बडा हादसा पेश आ सकता है। कस्बे के सामाजिक सेवी संगठनों ने उपमंडलीय प्रशासन से जल्द समस्या का हल कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है। उधर, भटियात वेलफेयर एसोसिएशन ने सुझाव दिया है कि चुवाड़ी बस अड्डे को अत्याधुनिक तौर पर विकसित कर उपरी हिस्से में पार्किंग स्थल का निर्माण एक बेहतर विकल्प हो सकता है। बहरहाल, चुवाड़ी कस्बे में पार्किंग स्थलों की कमी न होने से जहां लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं पैदल राहगीर खासकर स्कूली बच्चों के साथ भी अप्रिय घटना पेश आने की संभावना भी बनी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App