कांग्रेस नेता का पुतला फूंका

By: कार्यालय संवाददाता-नादौन Sep 21st, 2020 12:17 am

नादौन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मंत्री अनुराग ठाकुर पर की गई अभद्र टिप्पणी का किया कड़ा विरोध

नादौन-भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अभिषेक जोशी एवं शुभम कपिल की अगवाई में नादौन के इंद्रपाल चौक पर विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर की दहाड़ से तिलमिलाई कांग्रेस ने बीते रविवार को संसद में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। यह बात जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जिला पंचायतीराज सह संयोजक अभिषेक जोशी व शुभम कपिल ने कही। उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को निंदनीय करार दिया है। इस संबंध में हमीरपुर भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि अनुराग ठाकुर के बयान पर जिस प्रकार अधीर रंजन ने अपना आपा खोया वह केवल निंदनीय ही नहीं, बल्कि असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक भी है। अभिषेक जोशी व शुभम कपिल ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचल का कल का छोकरा और कहां से आ गया पुकार कर संबोधित कर जहां संसद की मर्यादा को भंग किया है वहीं कांग्रेस की भी फजीहत हुई है। इसी के चलते संसद में बीते रविवार का माहौल खराब हुआ, बाद में इस संसदीय भाषा का प्रयोग करने हेतु उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया गया।

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर अपनी योग्यता के बल पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार विजय पताका लहरा चुके हैं, जबकि केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार ने भी उनकी काबालियत को देखते हुए उन्हें महत्वपूर्ण वित्त मंत्रालय में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। जब अनुराग ठाकुर ने संसद में विपक्ष को मोदी सरकार के हर फैसले पर आपत्ति जताने का आरोप लगाया, तो अधीर रंजन ने सोनिया गांधी का नाम लेने पर आपत्ति जताई और अपना आपा खो बैठे। इससे कांग्रेस के दोहरे चेहरे का भी पता चला है। वहीं संसद में स्पीकर के ऊपर टीएमसी नेता द्वारा पक्षपात का आरोप लगाना भी निंदनीय एवं असंसदीय है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि लोकसभा में कराधान बिल पर चर्चा के दौरान अमर्यादित टिप्पणियों से सदन की सारी मर्यादा टूटी है। इस अवसर पर अक्षत सोनी, सौरभ जैन, काका व साहिल शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App