कोरोना…23 नए केस

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन Sep 26th, 2020 12:40 am

बीबीएन में संक्रमितों में तीन महिलाएं व 20 पुरुष शामिल

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में शुक्रवार को 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है,  संक्रमितों में तीन महिलाएं व 20 पुरुष शामिल है। इन सभी के बीते बुधवार को सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम आई जिसमें इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 15 वर्ष से 57 वर्ष के इन संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है जबकि कई संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा इनके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू कर दी है। प्रशासन ने एहतियातन संक्रमित पाए गए तमाम लोगों के घर व कार्यस्थलों को सेनेटाइज भी करवा दिया है। इसके अलावा नालागढ़ के 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग एमएमयू सोलन में उपचाराधीन थे कि शुक्रवार सुबह मौत हो गई। उक्त बुर्जुग 17 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

जानकारी के मुताबिक बीबीएन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को एक साथ 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, इन संक्रमितों में बद्दी के 12, नालागढ़ नौ व रामशहर के दो लोग शामिल है। इन संक्रमितों उद्योग कर्मी, डायरेक्ट काटेक्ट व इली पेशेंट की तादाद ज्यादा है। बद्दी स्थित अमरावती अर्पाटमेंट में रह रहे 34 व 39 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए है। बद्दी निवासी 27 वर्षीय युवक की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बद्दी के कुंजाहल निवासी 20 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवती, बद्दी के क्वारंटीन सेंटर से 22 व 25 वर्षीय दो युवतियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बद्दी के संड़ोली निवासी 26 वर्षीय युवक, बद्दी वर्धमान चौक के पास रह रही 24 वर्षीय युवती व बरोटीवाला निवासी 15 वर्षीय बच्चे की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नालागढ़ के रामुपर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, रामशहर तहसील के गांव सिमनी निवासी 32 व 57 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा नालागढ़ के चौकीवाला निवासी 23 वर्षीय युवक व 57 वर्षीय पुरुष, नालागढ़ के फ्रेंडस कालोनी निवासी 31 वर्षीय पुरुष, टैक्सटाईल उद्योग के 53 बर्षीय उद्योग कर्मी, बद्दी के अमरावती अपार्टमेंट निवासी 35 वर्षीय पुरुष सहित  नालागढ़ के दतोवाल निवासी 34 वर्षीय पुरुष की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सीएचसी नालागढ़ में हुए रैपिड एंटीजेन टेस्ट में तीन लोग व ईएसआई काठा में हुए टेस्ट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू

उपमंड़लाधिकारी (नागरिक)नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है, जबकि कुछेक लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा इनके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मास्क , सेनेटाइजर के अनिवार्य रूप से इस्तेमाल का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App