कोरोना…बरियाल स्कूल सेनेटाइज

By: निजी संवाददाता-नगरोटा सूरियां  Sep 20th, 2020 12:20 am

सरकार के खोलने के आदेश मिलते ही स्कूल प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार स्कूलों को खोलने के लिए स्कूलों द्वारा अब तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी के तहत विकास खंड नगरोटा सूरियां के तहत शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरियाल में स्कूल द्वारा  स्कूल के कमरों को, परिसर, स्टाफ  रूम, आफिस कार्यालय को सेनेटाइजर किया गया, जहां पर बच्चों के बैठने की व्यवस्था है। उन सभी डेस्कों को भी  सेनेटाइज किया गया।

यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य मनजीत सिंह ने दी । प्रधानाचार्य ने बताया कि सोमवार को बच्चों को बुलाने से पहले सभी बच्चों के अभिभावकों तथा एसएमसी कमेटी तथा पूरे स्टाफ  के साथ बैठक होगी और उसमें जो कमेटी निर्णय लेगी उसी के तहत ही अगला कार्यक्रम होगा। स्कूल में यदि बच्चे आते हैं, तो सभी बच्चों को मास्क बहना जरूरी होगा। इसके अलावा सेनेटाइजर किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखने के बाद ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा। सरकार के पूरे दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सभी कार्य होंग।  सभी अध्यापकों को कहा गया है कि  सभी सोशल डिस्टेंसिंग तथा सेनेटाइजर का विशेष ध्यान रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App