कोरोना संक्रमण पर सतर्क रहेें अधिकारी

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन Sep 22nd, 2020 6:34 am

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला स्तरीय बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए निर्देश

सोलन-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन की जिला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डा. राजन उप्पल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को कोविड-19 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डा. राजन उप्पल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए और अधिक सतर्क होने की आवश्यकता हैं क्योंकि संक्रमण अब सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कारोना वायरस से बचाव के लिए विशेष सावधानियां बरतने, सतर्क रहने तथा आम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए अपने स्तर पर आवश्यक कदम उठाएं।

बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता, डा. मुक्ता रस्तोगी, डा.  अजय सिंह, डा. वीके गोयल, डा.  शालिनी तथा डा. शालू राठौर ने अपने-अपने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डा. . अमित रंजन, खंड चिकत्सि अधिकारी सायरी डा. संगीता उप्पल, खंड चिकत्सा अधिकारी अर्की डा. राधा शर्मा, खंड चिकत्सा अधिकारी चंडी डा.  उदय सिंह, जिला सूचना एवं जन शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षिका सुषमा शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उमा शंकर, विनोद कुमार, जयंत शर्मा, राजकुमार तथा आत्मा राम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App