कोरोना संक्रमण से छह मौतें, 419 और आए चपेट में, मंडी में सबसे ज्यादा 121 नए केस

By: Sep 16th, 2020 12:12 am

कांगड़ा में तीन, मंडी में दो, शिमला में एक ने तोड़ा दम

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को छह और लोगों ने दम तोड़ दिया है। इनमें से टीएमसीमें तीन मौतें हुई हैं। इनमें से एक सुजानपुर के 53 वर्षीय पीडि़त थे। दूसरे ऊना के बंगाणा क्षेत्र के 71 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि तीसरी नूरपुर की गार भटियात पंचायत की 65 वर्षीय महिला। ऊना वाला केस पंजाब में गिना जाएगा, क्योंकि यह बुजुर्ग चंडीगढ़ में पॉजिटिव पाया गया था। इसी बीच मंडी में भी दो कोरोना पीडि़तों ने दम तोड़ा है। इनमें से एक मरीज बल्ह क्षेत्र से और दूसरा मंडी शहर की जेल रोड से था। दोनों नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचाराधीन थे।

 उधर, आईजीएमसी में शिमला के चक्कर निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वह खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत से ग्रसित था। इसके साथ ही, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 419 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से मंडी जिला में सबसे ज्यादा 121 नए केस मिले हैं। इसके अलावा सोलन में 87, सिरमौर में 60, शिमला में 44, कांगड़ा में 36, ऊना में 35, बिलासपुर में 16, हमीरपुर में आठ, कुल्लू में सात तथा चंबा में पांच नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के नए मामले आने के बाद पीडि़तों की संख्या अब 10335 हो गई है। इनमें से 3801 कोविड के सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है।

 इसके अलावा मंगलवार को 250 लोग स्वस्थ होकर घर भी गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से 88 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मंगलवार को कुल 3121 सैंपल भेजे गए थे। इनमें से कांगड़ा जिला से 161, बिलासपुर से 102, चंबा से 127, लाहुल-स्पीति से सात, किन्नौर से 169, कुल्लू से 77, मंडी से 253, शिमला से 155, सिरमौर से 220, सोलन से 265 और ऊना से सात सैंपल लिए गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1543 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 255 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 1323 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। मंगलवार को मिले बाकी पॉजिटिव सोमवार के शेष सैंपल्स की जांच में से हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            251569

कुल नेगेटिव           239548

कुल पॉजिटिव         10335

ठीक हुए               6417

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 27

उपचाराधीन           3801

कोरोना से मौत        88


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App