कोरोना संक्रमण से फीमेल हेल्थ वर्कर समेत 11 की मौत, 438 और पॉजिटिव

By: राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला Sep 19th, 2020 12:12 am

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शुक्रवार को फीमेल हेेल्थ वर्कर समेत 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण के 438 नए मामले सामने आए हैं। आईजीएमसी में कोरोना संक्रमण से एक महिला हेल्थ वर्कर की मौत के पहले मामले से प्रदेश हिल गया है। प्रदेश में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स की मौत का यह पहला मामला सामने आने से लोगों और हेल्थ जगत में शोक की लहर है। न्यू शिमला की रहने वाली यह महिला हेल्थ वर्कर नालदेहरा में कार्यरत थी। इसके अलावा आईजीएमसी में शुक्रवार को दो और कोरोना पीडि़तों की मौत हुई है।

इनमें से एक हमीरपुर के सुजानपुर और दूसरी नाहन के सुरला क्षेत्र की थी। उधर, कांगड़ा में भी चार कोरोना पीडि़त बुजुर्गों ने दम तोड़ा है। ये चारों अनसोली (मटौर), पुराना कांगड़ा, जयसिंहपुर और पपरोला के निवासी थे। इसी तरह सोलन जिला में भी कोरोना से तीन मौतें हुई हैं। इसके अलावा मंडी शहर में भी एक 89 वर्षीय कोरोना पीडि़त बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। इन 11 मौतों के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 108 हो गया है।

शुक्रवार को ही प्रदेश में कोरोना के 438 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 82 मामले ऊना जिला से सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 70, शिमला में 69, सिरमौर में 67,  सोलन में 41, बिलासपुर में 30, कांगड़ा में 30, कुल्लू में 17, चंबा में 14, हमीरपुर में नौ, लाहुल-स्पीति में छह तथा किन्नौर में तीन मामले सामने आए हैं। राज्य में नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या अब 11 हजार 628 तक पहुंच गई है। प्रदेश में शुक्रवार को 135 मरीज ठीक भी हुए हैं और कोरोना से छुटकारा पाने वालों का कुल आंकड़ा 7054 तक पहुंच गया है। इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 4436 एक्टिव मरीज हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            261117

कुल नेगेटिव           248456

कुल पॉजिटिव         11628

ठीक हुए               7054

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 27

उपचाराधीन           4436

कोरोना से मौत        108


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App