कोविड-19… सेना भर्ती टली

By: दिव्य हिमाचल टीम- मंडी, कुल्लू Sep 20th, 2020 6:15 am

भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने दी जानकारी

भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि अक्तूबर 2020 के दौरान मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति के नवयुवकों के लिए भारतीय थल सेना में होने वाली भर्ती को कोविड-19 के दुष्प्रभाव के कारण कुछ महीनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। राजाराजन ने कहा कि वर्ष 2020-21 की सेना की खुली भर्ती का आयोजन 6 अक्तूबर से 14 अक्तूबर 2020 तक सैनिक सामान्य ड्यूटी,  सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी, विएशन, सैनिक तकनीकी (गोला-बारूद) परीक्षक और सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहयोगी पदों के लिए की जानी प्रस्तावित थी, उसे अब कोविड-19 के दुष्प्रभाव के कारण अगले कुछ महीनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। भर्ती निदेशक ने कहा कि भविष्य में जब कभी भी इस भर्ती का आयोजन किया जाएगा तो उसके लिए पुनः रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा, जिन अभ्यर्थियों ने 20 सितंबर 2020 तक अपना रजिस्ट्रेशन किया होगा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को भर्ती में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।

इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि भर्ती में भाग लेने के लिए वह जल्द से जल्द अपना पंजीकरण सेना की बेबसाइट  पर 20 सितंबर 2020 तक कर लें। उन्होंने अभ्यर्थियों से शारीरिक अभ्यास करते रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कभी भी भर्ती की तिथि घोषित हो सकती है। उन्होंने उम्मीदवारों से यह भी आग्रह किया है कि भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें। दलाल केवल आपको गुमराह कर सकते हैं। उन्होंने कहा भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइजड और पारदर्शी है। इसलिए दलाल इसमें कुछ भी नहीं कर सकता है। उन्होंने यह भी सचेत किया कि कोई भी उम्मीदवार किसी प्रकार का जाली प्रमाणपत्र भर्ती के मौके पर न लाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App