दक्षिण भारत के पांच राज्य बने कोरोना का हॉटस्पॉट, सक्रिय मामलों ने मचाई दहशत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, नई दिल्ली Sep 16th, 2020 12:55 pm

दक्षिण भारत के पांच राज्य केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना के 2,99,341 सक्रिय मामले हैं जोकि देश के कुल 9,95,933 सक्रिय मामलों का 30 प्रतिशत से भी अधिक है। दक्षिण भारत में कोरोना का नया हॉटस्पाट बन रहे कर्नाटक में कोरोना के सर्वाधिक 98,555 सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 667 की कमी हुई है। इसके बाद आंध्र प्रदेश में भी कोरोना के सक्रिय मामले 90 हजार को पार कर 92,353 हो गए हैं, तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 46,806 हो गई है जबकि केरल में कोरोना के 31,226 सक्रिय मामले हैं। वहीं तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 30,401 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 90,123 नए  मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख को पार कर 50,20,360 हो गया है। वहीं 39,42,361 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,290 मरीजों की मौत हो गयी है जिससे इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 82,066 हो गई  है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App