दलोह में बनेगा आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र

By: Sep 26th, 2020 12:28 am

विधायक रमेश धवाला ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों को मिलेंगी सुविधाएं

ज्वालामुखी-हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने शुक्रवार को ज्वालामुखी के चंगर क्षेत्र के दलोह क्षेत्र में 44 लाख 77 हजार की लागत से बनने वाले आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर आयुर्वेद विभाग देहरा व ज्वालामुखी के अधिकारी गण कर्मचारी गण भारतीय जनता पार्टी के नेतागण व क्षेत्र की जनता भी उपस्थित थी।

स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकारकृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि आज एलोपैथिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा का भी लोगों में रुझान देखा जा रहा है। लोग आज आयुर्वेदिक पद्धति को भी खुले दिल से अपना रहे हैं और लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य उप केंद्र खोले जा रहे हैं वहीं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के भी स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य उप केंद्र खोले जा रहे हैं। ज्वालामुखी में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल बुनियादी सुविधाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं और कार्यक्त्रमों से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपए की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है मरम्मत करवाई जा रही है ताकि लोगों को लाभ मिल सके।

इस मौके पर भाजपा नेता मान  चंद राणा जेपी चौधरी विजय मेहता केहर सिंह ठाकुर सरिता धीमान प्रकाश राणा गुलेर सिंह प्रकाश चंद्र देशराज पठानिया रमेश चंद, सुमन व अन्य कई लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App