डीएवी कालेज में याद किए आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के विद्या गुरु विरजानंद सरस्वती

By: एजेंसियां - अमृतसर Sep 23rd, 2020 12:06 am

डीएवी कालेज अमृतसर में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के विद्या गुरु विरजानंद  सरस्वती का स्मृति दिवस मनाया गया। 14 सितंबर से 21 सितंबर तक गुरु विरजानंद को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यह श्रद्धा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने बताया कि गुरु विरजानंद की कुटिया मथुरा नगरी में रहते हुए महर्षि दयानंद ने तीन सालों तक विद्या अध्ययन किया था और उन्होंने ही महर्षि दयानंद की शिक्षा पूर्ण होने पर उन्हें भारत में फैले अंधकाररूपी पाखंडों को मिटाने का एवं वेद प्रचार करने का कार्य सौंपा था। इस अवसर पर संस्कृत विभाग द्वारा एक सप्ताह तक ऑनलाइन काव्य लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता के अंतर्गत कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से बचने से संबंधित कविताएं लिखने को कहा गया। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कोरोना वायरस पर ढेरों कविताएं लिख डालीं।

प्रतियोगिता में पुरस्कार प्रथम अनमोल मिश्रा (बीए पंचम सेमेस्टर) एवं वेदिका धवन (बीए प्रथम सेमेस्टर) को, द्वितीय विशाली (बीए तृतीय) और जानवी अरोड़ा (बीए प्रथम सेमेस्टर) और तृतीय पुरस्कार हरप्रीत चौहान (बीए तृतीय सेमेस्टर) एवं जसवीन कौर (बीए प्रथम सेमेस्टर) को दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह आर्य ने बताया कि गुरु विरजानंद हिंदी भाषा के पक्षधर थे और उन्होंने ही महर्षि दयानंद को हिंदी भाषा में करने का कार्य सौंपा था। उनके श्रद्धांजलि दिवस एवं हिंदी पखवाड़े के अवसर पर इस कार्यक्रम के आयोजन को बेहद सफल बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App