देश मे 24 घंटो के दौरान सर्वाधिक 82 हजार से अधिक हुए कोरोना मुक्त

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, नई दिल्ली Sep 16th, 2020 12:19 pm

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 82,961 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 39,42,361 पर पहुंच गयी है, वहीं 1,290 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 82,066 हाे गई । इस दौरान कोरोना संक्रमण के 90,123 मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 50,20,360 पर पहुंच गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 5,872 बढ़कर 9,95,933 हो गये हैं। देश में सक्रिय मामले 19.84 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.53 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.63 फीसदी है।

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 544 बढ़कर 2,92,174 हो गयी तथा 515 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 30,409 हो गया। इस दौरान 19,423 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,75,273 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 851 कम होने से सक्रिय मामले 92,353 रह गये। राज्य में अब तक 5041 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,86,531 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 667 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,555 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,481 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,69,229 लोग स्वस्थ हुए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App