देश में 50 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज, संक्रमण के नए मामले 90 हजार से कम, 24 घंटे में 1054 मौतें

By: एजेंसियां - नई दिल्ली Sep 16th, 2020 12:07 am

देश में बुधवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 लाख से पार हो गया। वहीं 39 लाख से ज्यादा संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी। उधर, कोरोना महामारी की दिनों-दिन विकराल होती स्थिति के बीच कुछ राहत की बात यह रही कि पांच दिन के बाद संक्रमण के 90 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 83,809 नए मामले सामने आए, जबकि इससे पहले नौ सितंबर से 13 सितंबर तक कोरोना संक्रमितों की दैनिक वृद्धि 90 हजार से अधिक रही। नौ सितंबर को 95735, दस को 96551, 11 को 97570, 12 को 94372 और 13 सितंबर को 92071 मामले सामने आए।  देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 79,292 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर बढ़कर 78.28 प्रतिशत हो गई है। इसी अवधि में 1,054 मरीजों की मौत हो गई। देश में सक्रिय मामले 20.08 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.64 फीसदी है।

देश में करीब 92 फीसदी मामले हल्के लक्षण वाले

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि भारत में करीब 92 प्रतिशत मामले हल्के लक्षण वाले हैं और केवल 5.8 प्रतिशत मामलों में ऑक्सीजन थैरेपी की जरूरत पड़ी। हर्षवर्द्धन ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में राज्यसभा में एक बयान देते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाने सहित सरकार द्वारा समय पर लिए गए फैसलों से संक्रमण के करीब 14-29 लाख मामलों को रोकने में और 37,000-38,000 लोगों को मौत से बचाने में मदद मिली। भारत में करीब 92 प्रतिशत मामले हल्के लक्षण वाले हैं और 5.8 प्रतिशत मामलों में ऑक्सीजन थैरेपी की जरूरत पड़ी वहीं 1.7 प्रतिशत मामले आईसीयू वाले रहे। उन्होंने कहा कि भारत में 11 सितंबर तक नोवेल कोरोना वायरस के कुल 45,62,414 मामले आए और 76,271 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App