देश में सक्रिय मामलों में भारी कमी: कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 लाख पार, 89 हजार से ज्यादा की जान गई

By: एजेंसियां - नई दिल्ली Sep 23rd, 2020 9:06 am

देश में सक्रिय मामलों में भारी कमी; कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 लाख पार, 89 हजार से ज्यादा की जान गई

देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रहने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार एक लाख से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी, जिससे सक्रिय मामलों में भारी गिरावट आई तथा उनकी संख्या 10 लाख से नीचे आ गई है। उधर, मंगलवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 लाख से पार हो गया। वहीं अब तक 45 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 89 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,01,468 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 इससे पहले शनिवार को 95,880, रविवार को 94,612 और सोमवार को 93,356 लोग स्वस्थ हुए थे। संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 27,438 की कमी आई है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140 और सोमवार को 7525 कम हुए थे। गत चार दिन में संक्रमण के नए मामलों में भी गिरावट का रुख दिखाई दिया है और पिछले 24 घंटे में 75,083 मामले सामने आए हैं, जबकि कुछ दिन पहले इनकी दैनिक संख्या 95 हजार से अधिक थी। इसी अवधि में 1,053 मरीजों की मौत हो गई। रोगमुक्त होने वालों की दर 80.86 प्रतिशत हो गई है। देश में सक्रिय मामले 17.54 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.60 फीसदी है।

प्लेन में कोविड संक्रमण की आशंका बेहद कम

अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आयटा) ने दावा किया कि विमान में कोरोना संक्रमण की आशंका बेहद कम है। आयटा ने एक अध्ययन रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही है, जिसमें बताया गया है कि इस साल मार्च में लंदन से हनोई और बोस्टन से हांगकांग तथा कुछ अन्य उड़ानों में यात्रा के दौरान लोगों के संक्रमित होने के प्रमाण मिले हैं। विमान सेवा कंपनियों के संघ ने कहा कि कोरोना फैलने के बाद से उड़ानों की संख्या लाखों में रही है, लेकिन यात्रा के दौरान संक्रमण के मामले गिने-चुने ही हैं। आंकड़ों से यह बात स्पष्ट है कि ट्रेन, बस, रेस्तरां और कार्यालयों की तुलना में विमान में संक्रमण होने का खतरा बेहद कम है। विमानों में हेपा फिल्टर लगे होने से भी लाभ होता है, जो वायरस समेत हवा में मौजूद 99.99 प्रतिशत सूक्ष्म कणों को फिल्टर कर देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App