देवेंद्र चौहान सचिव नियुक्त

By: कार्यालय संवाददाता-मैहतपुर Sep 26th, 2020 12:18 am

मैहतपुर-बसदेहड़ा-जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान देहलां में शुक्रवार को जिला शिक्षा उपनिदेशक सेकेंडरी पी एस राणा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए विशेष रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला स्तरीय 14 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया। जिसमें जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा एवं सदस्य सचिव टास्क फोर्स देवेंद्र चौहान ने शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में उन्होंने शिक्षा नीति को 13 भागों में बांटकर उपस्थित सदस्यों को उनके शिक्षा नीति से संबंधित कार्य बांटे। उन्होंने बताया कि इस टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य जिला ऊना के सभी अध्यापकों,अभिभावकों को शिक्षा नीति से अवगत करवाना और सुझाव एकत्रित करना है। इस बैठक को जिला शिक्षा उपनिदेशक पीसी राणा ने संबोधित करते हुए नई शिक्षा नीति की विशेषताओं पर चर्चा की तथा सभी सदस्यों में विभिन्न अध्यायों को बांटकर सभी से अपने-अपने अध्याय का गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए। जिला परियोजना अधिकारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि राज्य स्तर की तरफ से जिला स्तरीय बनाई गई टास्क फोर्स में जिला शिक्षा उपनिदेशक सेकेंडरी ऊना पीसी राणा को समन्वयक, जिला परियोजना अधिकारी दवेंद्र चौहान को सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि सदस्यों में शिक्षा उपनिदेशक एलिमेंट्री देविंद्र चंदेल,प्रधनाचार्य बहडाला हरीश जोशी, मुख्य अध्यापिका कुठेड़ा खेरला शशि कुमारी,प्रवक्ता गणित प्रदीप कुमार, प्रवक्ता डाइट विवेक दत्ता, प्रवक्ता बसाल स्कूल राजेश कौशल, राज्य शिक्षा नीति सदस्य सुधीर गौतम, मनमोहन सिंह,स्टेट अवार्डी राम पाल खट्टा,डाक्टर शिव कुमार, सीएचटी हंस राज, सुनिधि शर्मा व राजीव शर्मा आदि शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App