दो परिवारों में खूनी संघर्ष

By: कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब Sep 19th, 2020 5:29 am

पांवटा साहिब के चांदनी गांव में वारदात, पुलिस ने दर्ज किया क्रॉस केस

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब के पुरूवाला पुलिस थाने के अंतर्गत चांदनी गांव मे जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों मे खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों को तार बाड़ हटाते और पौधे काटने से रोकना चाहा तो उन पर दरात से हमला किया गया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष द्वारा उन पर हमला करने की शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने क्त्रास मामले दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक़ पहले पक्ष से अनिल सिंह पुत्र धर्म सिहं निवासी गांव चांदनी तहसील कमरऊ की शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपनी भूमि पर जा रहा था तो जगीया राम व उसकी पत्नी इनकी तार बाढ़ व पेड़ पौधे काट रहे थे। जब इसने उन्हें रोका तो उन्होने इस पर दरात से हमला कर दिया। जिससे इसे दाई बाजू में चोट आई व गाली गलौज करने लगे। इसका भाई कुलदीप सिंह पुत्र धर्म सिंह व सोहन सिंह पुत्र जाती राम मौके पर थे।

जैसे उन्होने उसे रोकना चाहा तो जगीया राम ने इस पर हमला कर दिया व कपड़े फाड डाले। इस भूमि पर पहले ही मामला कोर्ट में विचाराधीन है। सामने उसने इसे धमकी दी व वह जागीया राम व उसकी पत्नी संतोष देवी अपने कपडे फाडने लगे व अपने आप ही चोटे लगाने लगे। वहीं दूसरे पक्ष ने भी अपनी शिकायत दर्ज की है। शिकायत मे जगीया राम पुत्र नैन सिहं निवासी गांव चान्दनी तहसील कमरऊ ने बताया है कि उसका बडा भाई जीत सिहं तथा नरेश कुमार है। नरेश कुमार ने एक विघा जमीन वर्ष 2016 में मोहन सिंह पुत्र नारायण सिहं निवासी चांदनी से खरीदी थी जिसकी जमीन की देख भाल के लिये पावर आफ अटोरनी जांगीया राम को दी है।

तब से लेकर यह अपने भाई की जमीन देख भाल कर रहा है। जमीन में कोट के आदेश के अनुसार बाढ़ लगा रखी है। उस जमीन पर अनिल कुमार, कुलदीप सिंहए सुरेंद्र, सोहन सिंह आदि कब्जा करना चाहते है। जिसके लिये जमीन पर अनिल आदि के खिलाफ सिवील कोट पांवटा केस किया है। तथा अनिल कुमार को काम न करने के आदेश कोर्ट ने दे रखे है। वह अपनी पत्नी संतोष देवी के साथ पशुओ के लिये घास काटने का दराट वरशी लेकर अपने प्लॉट गये। जैसे ही यह अपने प्लाट में गये तो देखा की अनिल कुमारए सुरेन्द्र कुमारए कुलदीपए सोहन सिंह सब मिल कर उसके प्लाट में कंटीली तार बाढ़ लगा रहे थे। इसने जब इसका विरोध किया तो सबने मिलकर इसे व इसकी पत्नि पर हमला कर दिया तथा हाथापाई में इसकी पत्नि के कपड़े भी फाड़ दिये तथा अनिल कुमार ने तलवार दाहिने हाथ पर प्रहार करके उंगली काट दी व लहु लुहान कर दिया इसकी पत्नि को भी गुम चोटे आई है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कारवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App