छात्राओं के लिए डीआरडीओ स्कॉलरशिप, क्लिक कर जाने कब है अंतिम तिथि

By: Sep 25th, 2020 12:06 am

अंतिम तिथि : 30.09.2020

आवेदन लिंकः

www://b4s.in/dh/DRD3

भारत सरकार के डीआरडीओ विभाग के रिक्रूटमेंट एंड एसेसमेंट सेंटर (आरएसी) द्वारा देश की छात्राएं, जो फुलटाइम बीई, बीटेक डिग्री या फिर एमटेक, एमई डिग्री प्रोग्राम के फर्स्ट ईयर में पढ़ रही हैं, उनसे इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एरोस्पेस इंजीनियरिंग, एरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग, स्पेस इंजीनियरिंग, रॉक्ट्री, एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग, एवियॉनिक्स विषय में मास्टरी के लिए बीई, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम या फिर इन्हीं विषयों में एमईए एमटेकए एमएससी इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हो। छात्रा ने वैलिड गेट स्कोर किया हो।

ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम की छात्राओं को चार वर्षीय डिग्री पूरी करने के लिए एक लाख बीस हज़ार रुपए या फिर वार्षिक फीस दोनों में से जो भी कम हो, प्राप्त होगा। मास्टर्स डिग्री के लिए छात्राओं को 155000 से 186000 रुपए प्रति वर्ष (दो वर्ष के लिए) प्राप्त होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App