दुनिया भर में कोरोना वायरस से 3.15 करोड़ संक्रमित, 9.69 लाख से अधिक की मौत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, नई दिल्ली Sep 23rd, 2020 12:21 pm

विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक लगभग 9.69 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 3.15 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,14,80,193 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,68,683 लोगों की मौत हुई है।वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 68,95,549 पर पहुंच गई  है और अब तक 2,00,768 लोगों की जान जा चुकी है।

भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 83,347 नये मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 56,46,011 हो गयी। वहीं इस दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1085 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 90,020 तक पहुंच गया।ब्राजील में अब तक 45,58,040 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,37,272 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 11,11,157 पहुंच गई हैं तथा 19,575 लोगों ने जान गंवाई है। कोलंबिया ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में पेरू के पीछे छोड़ दिया है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु से अब तक 7,77, 537 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 24397 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,68,895 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,369 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 7,05,263 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 74,348 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन दक्षिण अफ्रीका को कोरोना संक्रमितों की संख्या में पीछे छोड़कर आठवें स्थान पर आ गया है जहां यह संख्या 6,82,267 पर पहुंच गई है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 30,904 हो गई हैं।

दक्षिण अफ्रीका नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है ।यहां अब तक करीब 6,63,282 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,118 लोगों की मृत्यु हुई है। अर्जेंटीना कोरोना संक्रमित के मामलों में 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 6,52,154 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 13,952 है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने चिली को पीछे छोड़ दिया है। यहां इसकी चपेट में अब तक 5,07,150 लोग आए हैं तथा 31,426 लोगों की मृत्यु हुई है। चिली में कोरोना से 4,48,523 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 12,321 लोगों की मौत हुई है।


ईरान में इस महामारी से 4,29,193 संक्रमित है जबकि 24,656 लोगों की मौत हो चुकी है।ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 4,06,054 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,951 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 3,52,178 हो गई है तथा 5,007 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 3,30,798 मामले सामने आए हैं जबकि 4,542 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इराक ने कोरोना संक्रमितों के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,27,580 है वहीं 8,682 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App