डीएवी कालेज में आठ नए वोकेशनल कोर्स

डीएवी कालेज अमृतसर में शिक्षा की उच्चतम गुणवत्ता को देखते हुए यूजीसी ने आठ नए रोजगार मुखी कोर्स देने का फैसला किया है। ये कोर्स सीधे तरह से नए सिलेबस और बाजार में उपलब्ध रोजगारों से जुड़े रहेंगे। यह सभी कोर्सेज  विशिष्ट व्यापार, व्यवसाय, बैंकिंग और वित्त, खाद्य और पेय, पर्यटन, विद्युत उपकरण, डाटा साइंस, कंप्यूटर नेटवर्क, डिजाइनिंग एवं हेल्थ केयर एवं फार्मास्युटिकल में प्रशिक्षण और व्यावहारिक कौशल प्राप्त करने में सक्षम  बनाएंगे।

कालेज प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि डीएवी कालेज अमृतसर पंजाब का ऐसा पहला कालेज है, जिसको आठ वोकेशनल कोर्सेज एक साथ दिए गए है।