एक ही परिवार के तीन को कोरोना

By: स्टाफ रिपोर्टर-आनी Sep 29th, 2020 12:20 am

एसडीएम बोले आनी में चाय की दुकान करता है शख्स, पत्नी और बेटे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

आनी-आनी कस्बे में सोमवार को कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं। ये तीनों एक ही परिवार के हैं। एसडीएम आनी चेत सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि चाय की दुकान करने वाला एक व्यक्ति हल्के से लक्षण होने पर सोमवार को सिविल अस्पताल आनी में अपना कोरोना संक्रमण को लेकर टेस्ट करवाने आया था, जहां रेपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से टेस्ट करने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद उसके साथ रहने वाले उसकी पत्नी और बेटे का भी टेस्ट किया गया, तो उन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई।

उन्होंने अपनी किसी भी ट्रेवल हिस्ट्री से मना किया है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट लिस्ट तैयार की जा रही है, जिन्हें आइसोलेशन में रहने के निर्देश दे दिए हैं, जिनके एक-दो दिनों बाद कोरोना संक्रमण का पता लगाने को लेकर टेस्ट किए जाएंगे। एसडीएम आनी चेत सिंह ने आम जन मानस से अपील की है कि जो भी व्यक्ति इन लोगों के सीधे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट कर दें। उन्होंने आनी उपमंडल क्षेत्र की जनता से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति में सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण हों, तो वे अस्पताल आकर अपना टेस्ट अवश्य करवाएं, ताकि संक्रमण फैले नहीं, जबकि शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर से निकले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App