एक साल के लिए टाले थॉमस-उबेर कप, कोरोना वायरस संक्रमण का असर, डेनमार्क मास्टर्स भी रद्द

By: एजेंसियां— नई दिल्ली Sep 16th, 2020 10:20 am

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्लूएफ) ने कोरोना महामारी के कारण डेनमार्क में तीन से 11 अक्तूबर तक होने वाली प्रतिष्ठित टीम प्रतियोगिता थॉमस और उबेर कप को स्थगित कर दिया है, जबकि 20 से 25 अक्तूबर तक होने वाले डेनमार्क मास्टर्स को रद्द कर दिया गया है। बीडब्लूएफ ने मंगलवार को जारी एक बयान में थॉमस और उबेर कप को स्थगित करने की घोषणा की। टूर्नामेंट का आयोजन डेनमार्क के आरहस में होना था, लेकिन कई देशों के इस टूर्नामेंट से हटाने के कारण बीडब्लूएफ को इसे स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कोरोना के कारण सुरक्षा व्यवस्था की चिंताओं के कारण कई देशों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। अब तक इंडोनेशिया, आस्ट्रेलिया, ताईवान, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। पूर्व नंबर एक भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने बीडब्लूएॅ़फ के फैसले पर सवाल उठाते हुए रविवार को ट््वीट कर कहा था, महामारी के कारण अब तक सात देशों ने इस टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है। ऐसे समय में थॉमस और उबेर कप का आय़ोजन करना क्या सुरक्षित होगा।

बीडब्लूएफ अब टूर्नामेंट के लिए नई तारीखों की तलाश करेगा, लेकिन नई तारीखें 2021 से पहले संभव नहीं हो पाएंगी। इस बीच ओडेंसे में 13 से 18 अक्तूबर तक होने वाला डेनमार्क ओपन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा, जबकि 20 से 25 अक्तूबर तक होने वाले डेनमार्क मास्टर्स को रद्द कर दिया गया है।

बाई ने किया समर्थन

एजेंसियां— नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने प्रतिष्ठित थॉमस और उबेर कप टीम प्रतियोगिता को कोरोना के कारण स्थगित करने के विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्लूएफ) के फैसले का समर्थन किया है। बाई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, बाई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन को फिर से शुरू करने के लिए बीडब्लूएफ के प्रयासों का समर्थन करता है।

हालांकि बीडब्लूएफ ने कोरोना के कारण मौजूदा चुनौतीपूर्ण हालात में सबके स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थॉमस और उबेर कप को स्थगित करने का जो फैसला किया है, हम उसका भी समर्थन करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App