स्वां नदी में खनन में जुटी जेसीबी भी पकड़ी, ठोंका 90 हजार रुपए जुर्माना

By: स्टाफ रिपोर्टर। गगरेट Sep 24th, 2020 12:20 am

बिना एम-फार्म छह टिप्पर जब्त

गगरेट-उपमंडल पुलिस अधिकारी अंब का कार्यभार संभालते ही आईपीएस अधिकारी सृष्टि पांडे ने खनन माफिया के खम निकालने का प्रयास करते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। रात के अंधेरे में स्वां नदी की रेत बिना एम-फार्म पंजाब को ले जा रहे छह टिप्परों के चालान कर पुलिस ने नब्बे हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। इसके साथ डीएसपी अंब ने स्वां नदी में रात के अंधेरे में खनन कार्य में जुटी एक जेसीबी को भी जब्त किया है। बेलगाम खनन माफिया खरा सोना कहे जाने वाली स्वां नदी की रेत की तस्करी कर इसे पंजाब में सप्लाई कर रहा है। ये खेल रात के अंधेरे में चलाया जा रहा है। बिना एम-फार्म के रेत ले जाने पर प्रदेश सरकार को भी खासा चूना लग रहा है।

हालांकि ये खेल लंबे समय से चला हुआ है लेकिन खनन विभाग की रहस्यमय चुप्पी समझ से परे है। बेशक खनन विभाग की नाक तले चले इस खेल के बावजूद खनन विभाग मौन धारण किए हुए है, लेकिन जिस प्रकार पुलिस ने अब हाथ दिखाने शुरू किए हैं उससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब खनन माफिया पूरी तरह से पुलिस के निशाने पर है। मंगलवार देर रात्रि इलाके की गश्त पर निकली डीएसपी अंब सृष्टि पांडे जब गगरेट-ऊना सड़क मार्ग पर जा रही थीं तो लोहारली गांव के समीप उन्हें ऊना की तरफ से आ रहे टिप्पर दिखाई दिए। उन्होंने इन्हें रोक कर जब जांच की तो ये बिना एम-फार्म के ही रेत जाते पाए गए। उन्होंने तत्काल एसएचओ हरनाम सिंह को मौका पर बुलाकर इनके चालान करने को कहा और पुलिस ने मौका पर ही नब्बे हजार रुपये जुर्माना भी वसूल कर लिया। उधर स्वां नदी में रात के अंधेरे में खनन करती एक जेसीबी भी जब्त की गई है। डीएसपी सृष्टि पांडे ने जिस प्रकार खनन माफिया के विरुद्ध यह कार्रवाई की है उससे ये उ मीद भी जगी है कि अवैध खनन का ये खेल ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। वहीं डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि मंगलवार रात्रि छह टिप्परों के चालान करने के साथ एक जेसीबी को भी जब्त किया  गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App