महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

By: स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक Sep 26th, 2020 12:30 am

दौलतपुर चौक-हरी सब्जियों के बढे़ हुए दामों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। इससे मध्यमवर्गीय परिवार सकते में है और उन्हें सब्जियां खरीदने के लिए इकोनॉमिकल होना पड़ रहा है। आलम यह है कि हर दाल सब्जी में अहम भूमिका निभाने वाला टमाटर 70 से 80 रुपए प्रति किलो बिकने लगा है तो शिमला मिर्च और बीन्स के भाव भी 70 से 80 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। जबकि फूल गोभी 60-70 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। इसके इलावा 20-25 रुपए प्रति किलो बिकने वाले टमाटर प्याज ने छलांग लगाई है और इनके भाव 40 रुपए प्रति किलो पहुंच गए है।

जबकि खीरा, घीया, कद्दू इत्यादि के भाव भी 30-40 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। इसके इलावा मूली और बैंगन का भी यही आलम है। ऐसा ही उछाल फलों के दामों में देखने को मिल रहा है। केला 60 रुपए प्रति दर्जन पर तो सेब 80 से 120 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। यही हाल मौसमी और अनार का है। स्थानीय लोगों विकास शर्मा, रमेश जसवाल, अशोक ठाकुर, निधि, सीमा, प्रियका ने बताया हरी सब्जियों टमाटर, प्याज,आलू इत्यादि के साथ फलों के दाम बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ गया है और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए झटका है। उन्होंने बताया कि सब्जियों और फलों के दाम बढ़ने से कोरोना काल मे आर्थिक संकट से जूझ रहे आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App