सवा दो करोड़ से चकाचक होगी देवीदेहरा-मानकोट सड़क

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा Sep 24th, 2020 12:25 am

चंबा-सदर विधायक पवन नैयर ने बुधवार को सवा दो करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होेने वाले करीब तीन किलोमीटर लंबे देवीदेहरा-मानकोट संपर्क मार्ग का विधिवत तरीके से भूमि पूजन की रस्म अदा की। इस संपर्क मार्ग के निर्माण से मानकोट सहित आस-पास के क्षेत्र की करीब एक हजार आबादी लाभान्वित होगी। पवन नैयर ने कहा कि हलके में सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। हलके के सड़क सुविधा से वंचित क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीते चार दिनों के भीतर ही सदर हलके में करीब ग्यारह करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले संपर्क मार्गो की आधारशिलाएं रखी गई है। पवन नैयर ने कहा कि विरोधियों को सदर हलके का समग्र विकास रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि हलके में विकास कार्यो को बजट की उपलब्धता के बाद आरंभ करवाया जा रहा है। पूर्व कांग्रेस सरकार की तरह बिना बजट के विकास के दावे नहीं किए जा रहे हैं। इससे पहले सड़क के भूमि पूजन समारोह में पहंुचे विधायक का लोगों ने जोरदार वेलकम किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी चंबा जीत सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता चंद्रमोहन महाजन व मीत शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष चंबा विनोद कुमार, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष देसराज शर्मा, जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता हमिंद्र चौणा और बसोधन पंचायत के प्रधान रूडिया राम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App