कोरोना से पांच और मौतें, 280 पॉजिटिव, सबसे ज्यादा 56 मामले कांगड़ा में आए सामने

By: राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला Sep 24th, 2020 12:12 am

राजधानी के डीडीयू अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के हृदय विदारक मामले के साथ हिमाचल में बुधवार को इस महामारी से पीडि़त पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण के 280 नए मामले सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आईजीएमसी में बुधवार को पहली मौत सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र के रहने वाले 57 साल के कोरोना पीडि़त शख्स की हुई। उन्हें मंगलवार देर रात हार्ट अटैक हुआ था। दूसरी मौत बिलासपुर जिला के पमराल क्षेत्र के रहने वाले 72 साल के कोरोना पीडि़त की हुई।

मंडी जिला में भी कोरोना से दो मौतें हुई हैं, जिनमें एक शख्स सरकाघाट का रहने वाला और दूसरा जोगिंद्रनगर उपमंडल का रहने वाला था। इसके अलावा बुधवार को सामने आए 280 मामलों की बात की जाए, तो सबसे ज्यादा 56 मामले कांगड़ा जिला में सामने आए हैं।  इसके अलावा कुल्लू में 34, मंडी में 30, सोलन व ऊना में 28-28, शिमला में 27, चंबा में 25, बिलासपुर और सिरमौर में 17-17, हमीरपुर में 11, लाहुल-स्पीति में छह तथा किन्नौर में एक नया मामला सामने आया है। चिंता की बात यह है कि कोविड ने राजभवन में भी एंट्री कर ली है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के एडीसी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिसके बाद राज्यपाल आइसोलेट हो गए हैं। उनके साथ सचिव राकेश कंवर, एडीसी पुलिस समेत पूरा निजी स्टाफ भी आइसोलेट हो गया है। उधर, राज्य सचिवालय में उद्योग मंत्री के चालक के पॉजिटिव आने के बाद वहां पर तैनात 18 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            273805

कुल नेगेटिव           260390

कुल पॉजिटिव         13049

ठीक हुए               8939

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 20

उपचाराधीन           3952

कोरोना से मौत        135


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App