राजगढ़ में चार लोग कोरोना पॉजिटिव

 राजगढ़-च्राजगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी चार लोग पॉजिटिव पाए गए। ये चारों मामले पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के प्राथमिक संपर्क से संबंधित हैं। 17 सितंबर को राजगढ़ के पनेली का एक 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव निकला था और अब इसके परिवार के तीन सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए। इस युवक के परिजनों के टेस्ट शनिवार को किए गए और इसकी 50 वर्षीय माता, 74 वर्षीय पिता के साथ  20 वर्षीय भाई भी पॉजिटिव निकले हैं। चौथा मामला भी शुक्रवार को ही पॉजिटिव आई वार्ड नंबर-चार की युवती से संबंधित रहा। शुक्रवार को अस्पताल के सफाई कर्मी की वार्ड नंबर-चार की एक युवती कोरोना संक्रमित निकली थी।

शनिवार को इस युवती के परिजनों के टेस्ट किए जिनमें उसकी 50 वर्षीय माता भी संक्रमित पाई गई। कोरोना संक्रमण के मामले में यह सप्ताह राजगढ़ के लिए भारी रहा और अभी तक के अधिकतम मामले इस सप्ताह में पाए गए। इस सप्ताह राजगढ़ में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि कुल आंकड़ा 28 पहुंच गया है और कोरोना की बढ़ती रफ्तार से लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। प्रभारी सिविल अस्पताल राजगढ़ डा. हितेंद्र ने बताया कि शनिवार को 17 लोगों के टेस्ट किए जिनमें चार पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सामाजिक दूरी, मास्क व सैनेटाइजर का लगातार इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा कि यदि किसी को भी बुखार, खांसी, जुखाम आदि के लक्षण हों तो लापरवाही न बरतें और तुरंत अस्पताल आकर अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।