घरेलु एकांतवास में कोविड मरीजों को दी जाएगी किट, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वर्चुअल मीटिंग में की लांच

By: एजेंसियां - चंडीगढ़ Sep 23rd, 2020 12:06 am

पंजाब में घरेलु एकांतवास में कोविड-19 मरीजों को ‘कोविड फतेह किट‘ दी जाएगी। यह किट आज यहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक वर्चुअल मीटिंग में लांच की। उन्हाेंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से 50,000 किट के आर्डर दिए गए जिनमें से 5000 पहले ही प्राप्त हो गई हैं जबकि बाकी की सप्लाई एक सप्ताह में होने की उम्मीद है। बैठक में उन्होंने उपायुक्तों को अगले एक हफ्ते में प्रदेश में सक्रिय 18000 मरीजों में किट बांटना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस किट में पल्स ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मोमीटर, जरूरी दवाएं और काढ़े के अलावा सम्बन्धित शिक्षा सामग्री और दवाओं के प्रयोग के बारे में हिदायतें, मरीजाें की देखभाल करने वालों के लिए हिदायतें और एक स्वनिगरानी चार्ट भी शामिल है।

किट का मकसद एकांतवास में रह रहे सभी कोविड मरीज़ों के स्वास्थ्य सूचकों की निरंतर स्व-निगरानी को यकीनी बनाना है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि इन किट में इनको प्रयोग करने और स्वास्थ्य संबंधी सही निगरानी की अपेक्षित जानकारी मौजूद है। कोविड के बारे में राज्य की विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष डा. केके तलवार ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र वाले मरीज़ों का घरेलू एकांतवास चिंता का विषय है और यदि वह घरों में अपेक्षित देखभाल और निगारनी नहीं ले सकते तो उनको अस्पताल जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बैठक में स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने बताया कि घरेलू एकांतवास में रह रहे मरीज़ों की निगरानी और भी सुचारू ढंग के साथ करने के लिए टेलीफोन के जरिये सलाह देने वाली (टेली-कंसलटिंग) एजेंसी की सेवाएं हासिल करने के लिए विभाग की तरफ से निविदाएं मंगवाई गई हैं। इस प्रक्रिया में शामिल होने की आखिरी तारीख़ 23 सितम्बर है और एक पेशेवार एजेंसी, जो घरेलू एकांतवास के मरीज़ों की निगरानी और 104 पर लोगों के सवालों के जवाब देगी, को इस महीने के अंत तक काम पर लगा दिया जायेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App