ग्राम पंचायत हाट कंटेनमेंट जोन से बाहर

कुल्लू।  कुल्लू उपमंडल के अंतर्गत भुंतर तहसील की ग्राम पंचायत हाट, बशोना, नरैश, रोट, शुराड़, तेगूबेहड़, जरड़ भुट्टी कालोनी, हुरला तथा नगर पंचायत भुंतर में कोविड-19 के मामले आने पर इन पंचायतों के कुछ वार्डों को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों को एक्टिव केस फाइडिंग कैंपेन के बावजूद कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है। इसलिए उपमंडल दंडाधिकारी कुल्लू डा. अमित गुलेरिया ने इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ग्राम पंचायत हाट का वार्ड नंबर-पांच तथा सात कंटेनमेंट जोन, जबकि वार्ड चार तथा छह बफर जोन से बाहर किए गए हैं।

ग्राम पंचायत बशोना का वार्ड-पांच कंटेनमेंट जोन, वार्ड-तीन , चार, छह बफर जोन, ग्राम पंचायत भुइन के वार्ड-चार को कंटेनमेंट जोन, वार्ड नंबर तीन को बफर जोन, ग्राम पंचायत नरैश के वार्ड नंबर सात को कंटेनमेंट जोन, वार्ड नंबर दो को बफर जोन, जीपी रोट के बार्ड-आठ को कंटेनमेंट जोन, वार्ड-नौ को बफर जोन, जीपी शुराड़ के वार्ड-छह को कंटेनमेंट जोन, वार्ड एक तथा तीन, नगर पंचायत भुंतर के वार्ड-चारप को बफर जोन, ग्राम पंचायत तेगुबेहड़ के वार्ड-दो को कंटेनमेंट जोन, वार्ड- एक तथा तीन को बफर जोन, नगर पंचायत भुंतर के वार्ड-दो को कंटेनमेंट जोन, नगर पंचायत भुंतर के वार्ड-एक तथा तीन को, जीपी तेगुबेहड़ के वार्ड-पांच, जीपी शुराड़ के वार्ड-चार को बफर जोन, ग्राम पंचायत जरड़ भुट्टी कालोनी के वार्ड-दो को कंटेनमेंट जोन, वार्ड-तीन, पांच तथा सात को बफर जोन जबकि ग्राम पंचायत हुरला के वार्ड-पांच को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड-एम तथा चार को बफर जोन से मुक्त किया गया है।