इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट …. सिमोना हालेप और कैरोलिना प्लिसकोवा में ताज के लिए होगी भिड़ंत

By: एजेंसियां —रोम Sep 21st, 2020 4:28 pm

रोम- फ्रेंच ओपन की पूर्व विजेता रोमानिया की सिमोना हालेप और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंच गयीं। विश्व की नंबर दो खिलाड़ी और टॉप सीड हालेप रविवार को स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को तीन सेटों के संघर्ष में 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर फाइनल में पहुंची। हालेप ने इस मुकाबले में दो एस लगाए जबकि मुगुरुजा एक भी एस नहीं लगा सकीं। हालेप ने पहला सेट आसानी से अपने नाम किया लेकिन दूसरे सेट में वह मुगुरुजा से पिछड़ गयीं। निर्णायक सेट में हालेप ने वापसी की और फाइनल में स्थान बनाया।

2018 की फ्रेंच ओपन विजेता हालेप के सामने फाइनल में दूसरी सीड प्लिसकोवा की चुनौती होगी जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में प्लिसकोवा ने हमवतन मार्केटा वोंड्रुउसोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से हारकर फाइनल में प्रवेश किया। प्लिसकोवा ने मुकाबले में छह एस लगाए जबकि मार्केटा ने एक एस लगाया। शीर्ष वरीयता प्राप्त हालेप और दूसरी सीड प्लिसकोवा के बीच 11 बार मुकाबला हुआ है जिसमें हालेप ने सात जबकि प्लिसकोवा ने चार बार जीत हासिल की है। प्लिसकोवा ने हालांकि हालेप के खिलाफ पिछले दो मुकाबले जीते हैं। हालेप ने प्लिसकोवा को 2017 के फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में हराया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App