Himachal में दो और की गई जान, एक ने Tanda और दूसरे ने नेरचौक में तोड़ा दम

By: स्टाफ रिपोर्टर — मटौर Sep 27th, 2020 12:52 pm

स्टाफ रिपोर्टर—मटौर
हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। रविवार को चंबा मोह सुरारा के 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने टांडा मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। मृतक की कोरोना रिपोर्ट 22 सितंबर को पॉजिटिव आई थी और तबीयत बिगडऩे के बाद उसे डीसीएच धर्मशाला रैफर किया गया था। वहां से 24 सितंबर को मरीज को टांडा रैफर किया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

कोरोना से चंबा जिला में यह दसवीं मौत हैै। सीएमओ डा. राजेश गुलेरी ने मौत की पुष्टि की है। वहीं, नेरचौक मेडिकल कालेज में धमोड़ा बिलासपुर के 85 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग को 26 सितंबर को बिलासपुर से रैफर कर श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दाखिल किया गया। मृतक अन्य बीमारियों से भी पीडि़त था।

वहीं, रोपडू सदर मंडी के 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। मृतक कोविड-19 से संबंधित संदिग्ध पाए जाने पर 26 सितंबर शाम को मेडिकल कालेज नेरचौक में दाखिल किया गया था और आज उसकी मृत्यु हो गई है। मृतक का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगामी कारवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App